सकलडीहा चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम आजाद हाल में यातायात सड़क सुरक्षा पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक छात्र छात्राओं द्वारा बढ़.चढ़कर प्रतिभाग किया।
निबंध प्रतियोगिता में आसिफ अंसारी ने प्रथम स्थान एवं नेहा यादव ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तनिष्का यादव तृतीय स्थान पर रही। वही पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। साक्षी पांडे ने प्रथम व आसिफ अंसारी ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कृति गोंड एवं संध्या राय दो छात्राएं रही।
प्रतियोगिता उपरांत एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने छात्र.छात्राओं को जागरूक करते हुए कहां की जहां एक ओर भारत नित नए हाईवे एक्सप्रेस वे रिंग रोड लिंक रोड बनाने में आगामी वर्षों में अमेरिका को टक्कर देगा । वहीं भारतीय नागरिक को सड़क यातायात के नियमों का पालन तथा यातायात सिंबल की पहचान एवं उनके अनुसार अपने गाड़ी की गति, सुरक्षा हेतु नितांत आवश्यक है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment