चकिया(मीडिया टाइम्स)। कोतवाली क्षेत्र के सटे लालपुर गांव में बीती रात प्रकाश चंद पुत्र स्वर्गीय रामजी निवासी छांगुरपुर(लालपुर) के घर में छत के सहारे करकट तोड़कर घर में घुसा चोर गुच्छा सहित चाभी और नगदी ₹10000 कैमरा तोड़कर हुआ फरार।
दरअसल पूरा मामला चकिया कोतवाली के सटे लालपुर से है जहां पर बीती रात करीब 12:30 बजे प्रकाश चंद्र के घर में चोरी हो गई।
वही प्रकाश चंद्र पुत्र स्वर्गीय रामजी निवासी छांगुरपुर(लालपुर) के द्वारा बताया गया कि रात को हम सभी लोग सो रहे थे।
इसी बीच शनी उर्फ संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी लालपुर छत के सहारे करकट को तोड़कर घर में घुस आया जिसके द्वारा चाभी का गुच्छा और ₹10000 एवं कैमरों को तोड़ दिया।
जिससे खड़खड़ाने की आवाज पाकर हम सभी जाग गए वही हल्ला करते चोर को पकड़ने की कोशिश किए लेकिन चोर डराते धमकाते हुए वापस छत के सहारे से भाग गया।
वही मैंने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी वहीं मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी कैमरे के फोटो के आधार पर घर से चोर को अपनी गिरफ्त में ले ली और चकिया कोतवाली ले आई।
वही भुक्तभोगी प्रकाश चंद्र के द्वारा बताया गया कि इसके पहले भी हमारे घर में कई बार चोरियां हो चुकी है जिसकी तहरीर हमने चकिया कोतवाली में दी थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ था।
वही अब देखना यह है कि पकड़े गए उक्त चोर पर चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
No comments:
Post a Comment