एसपी अंकुर अग्रवाल ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस
क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने 19 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर कार्य क्षेत्र बदल दिया हैं
आपको बता दे की चंदौली में चोरी व अन्य क्राइम को रोक थाम के लिए बदले गए 19 उपनिरीक्षको में जिसमें कूड़ा बाजार चौकी भी शामिल है।
कूड़ा बाजार चौकी पर आने के लिए कई उपनिरीक्षक पैरवी भी लगाते रहते है। उसके बाद भी चौकी की पोस्टिंग नही मिल पाती है, एसपी साहब ने लल्लन राम बिंद को कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी बनाया उसके बाद भी उन्होंने रवानगी नही करवाई, इस लिए एसपी साहब ने अब कूड़ा बाजार चौकी पर बलुआ थाने से राज कुमार शुक्ला को कूड़ा बाजार चौकी का पद भर दे दिया है।
No comments:
Post a Comment