चकिया(मीडिया टाइम्स)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है।जहां पर औषधि केंद्र के नाम पर मरीजों के साथ हो रहा धोखा धड़ी।
आपको बता दें मरीजों को सस्ती दर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवा उपलब्ध कराने का फरमान हो रहा हवा हवाई। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से धड़ल्ले से बेची जा रही महगी दर पर बाजार की दवाएं।
सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग भी शामिल बाहर की दवाओं को दिखाने में है शामिल। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से नहीं मिल पा रही मरीजों को दवाएं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार की बाहरी दवा बिकना चर्चा का बना विषय। जन औषधि केंद्र पर अधिकारियों के द्वारा की जाए छापामारी तो बड़े पैमाने पर बरामद होगी बाहर की दवाएं।
No comments:
Post a Comment