चहनियां(मीडिया टाइम्स)।चंदौली महुअरकला बलुआ स्थित पंडित रामअधार जे पॉलिटेक्निक कालेज में आगामी 16 मार्च गुरूवार को एक दिवसीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। रोजगार मेला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के प्रबंधक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि पंडित रामाधार जे पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में आयोजित होने वाला रोजगार मेला पूरे पूर्वांचल के बेरोजगारों के लिए एक अवसर लेकर आ रहा है। इस मेले में देश विदेश की कुल 70 से अधिक कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी ।
जो 1000 बेरोजगार युवाओं को उनकी पात्रता व योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करायेंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक बेरोजगार युवा किसी भी कार्य दिवस में कालेज कार्यालय में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कालेज परिसर में लगने वाले बृहद रोजगार मेले को लेकर कालेज प्रशासन बहुत ही उत्साहित है और आवश्यक तैयारियों में लग गया है।
No comments:
Post a Comment