फोटो नम्बर-बलुआ थाने में पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी,बलुआ इंस्पेक्टर व क्षेत्रीय लोग
चहनिया(मीडिया टाइम्स)। बलुआ थाना परिसर में होली एवं शबेबरात त्योहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक आहुत की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने कहा होली पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये । होली पर डीजे कतई न बजाये । ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वही क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा होलीका दहन से लेकर होली का पर्व व शबेबरात का पर्व हिन्दु मुस्लिम भाई चारे की भावना से मिलजुलकर मनाये किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटी या लापरवाही हुई तो क्षम्य नही होगी। कानूनी कार्रवाही तय है । पीस कमेटी की बैठक को बलुआ थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने भी सम्बोधित किया। वही पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया।
इस दौरान उपनिरीक्षक अभिनव गुप्ता,अनिल यादव, विनोद सिंह, सुनिल सिंह, जैनुदीन खां ,जगदीश प्रसाद ,प्रदीप सिंह, प्रधान कुन्जे यादव सुनिल सिंह धर्मेंद्र यादव, बजरंगी यादव, राजेश यादव ,श्रवण यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment