विश्व आयुर्वेद परिषद् वाराणसी महानगर में भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080 नवरात्रि हुआ स्थापना। - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 22, 2023

विश्व आयुर्वेद परिषद् वाराणसी महानगर में भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080 नवरात्रि हुआ स्थापना।

वाराणसी ( मीडिया टाइम्स )। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080, नवरात्रि स्थापना के शुभ अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद् वाराणसी महानगर इकाई की ओर से सभी ने मां गंगा के किनारे एकाग्र मन से उनको प्रणाम कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करते हुए, उगते हुए भगवान सूर्य को जलअर्ध्य (जलधारा) कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।



इस अवसर पर मुख्य रूप से डा0 सुनील साह (नेत्र विशेषज्ञ) ,  राष्ट्रीय सह सचिव प्रो0 के के द्विवेदी, प्रांतीय अध्यक्ष डा विजय राय, महानगर अध्यक्ष प्रो राकेश मोहन, डा0 भावना द्विवेदी जी (डी0ओ0 वाराणसी ), डा0 डाली श्रीवास्तव जी, डा ओंकार दत्त त्रिपाठी, डा मनीष मिश्रा, डा0 युगल किशोर पांडे, डा0 बाल मुकुंद प्रसाद (नि0 प्रदेश महासचिव -चिकित्साधिकारी संवर्ग, उप्र0,) डा0विनोद वर्मा, डा0 देवानंद पांडेय, आयुर्वेद के मूर्धन्य विद्वान व गणमान्य लोग उपस्थिति थे।



घाट पर तुलसी पौधे का वितरण साथ में उसकी महत्ता का वर्णन पत्रक के साथ वितरित किया गया। इस कार्य में विशेष रूप से डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद, डॉ0 युगल किशोर पांडेय, डा0 विनोद वर्मा, व डा0 देवानंद पांडेय का विशेष योगदान रहा।   


         

नव वर्ष विक्रम संवत 2080 नवरात्रि स्थापना के शुभ अवसर पर  वाराणसी के सुप्रसिद्ध गंगा तट पर केदार घाट निकट बाबा विश्व नाथ दरबार से औषधीय पौधों का रोपण हेतु संकल्प लेते हुए।


  

विश्व आयुर्वेद परिषद महानगर वाराणसी इकाई, उत्तर प्रदेश के सभी चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सकों व सभी देश वासियों के उज्जवल भविष्य, सुख समृद्धि, व उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad