जिलाधिकारी ने बैठक कर विभिन्न परियोजानाओ हेतु आवश्यक भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही में तेजी लाने के दिए निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 21, 2023

जिलाधिकारी ने बैठक कर विभिन्न परियोजानाओ हेतु आवश्यक भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही में तेजी लाने के दिए निर्देश

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। 21 मार्च 2023, सूचना विभाग।

 जिलाधिकारी श्री निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के कार्यों को समय के अंतर्गत पूर्ण कराने, रेलवे ऊपरगामी सेतुओं, एनएच2, रिंग रोड, एनएच 29, भारतमाला, एनएच 24 आदि परियोजनाओं हेतु आवश्यक भूमि अधिग्रहण एवं विभिन्न विभागीय परियोजनाओं हेतु जमीन उपलब्धता के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। 



जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में  विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। काश्तकारों को मुआवजों का भुगतान नियमानुसार तेजी से कराने के निर्देश दिए। 



जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं हेतु भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है उन पर तत्काल कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। जहां कहीं भी कार्य करने में किसी प्रकार की बाधा या अवरोध हो तत्काल संज्ञान में लाते हुए अविलंब समाधान कराकर कार्य में आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करें। जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है उन पर तेजी से कार्य कराते हुए तय समयसीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां आवश्यकता हो अधिकारीगण आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें एवं परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में अभी जमीन नहीं मिली है वहां अविलंब भूमि उपलब्ध कराने हेतु संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया। उन्होंने 

 कहा कि भूमि उपलब्ध कराए जाने के पश्चात कार्यदाई एजेंसी तत्काल कार्य प्रारंभ कर दें। इसी प्रकार अन्य विभागों की परियोजनाओं हेतु आवश्यक जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) श्री उमेश मिश्र, डी एफ सी सी, एन एच,जलनिगम, समाज कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारी/ कार्यदाई एजेंसियां, संबंधित तहसीलदार गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad