मिर्जापूर ( मीडिया टाइम्स )। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर विंध्याचल माता की दर्शन करने पहुचे चकिया के श्रद्धालु।
माता के दर्शन करने के लिए लगे लम्बी कतार में दर्शनार्थी, अपने विभिन्न प्रार्थनाओ के साथ चकिया दर्शनार्थियो ने माता के चढ़ावो के साथ पहुचे।
मंदिर में जहाँ पर चकिया के श्रद्धालुओं ने विशेष मान्यथाओ से मंदिर में प्रवेश कर अपने मन को किया तृप्त। माता की दर्शन करने आये दर्शनार्थियो ने बताया की पूरे साल में 365 दिन तो हम अपने कम में ही लगे रहते है, कुछ कामों को छोड़ कर आस्था में ईश्वर के लिए समय निकाल लेना चाहिए।
दर्शनार्थी विजय कुमार मौर्य ने बताया की, आज लोग अपने इस वर्तमान समय में इतना ब्यस्त हो गये है की लोगो के पास अपने धर्म के प्रति आस्था कम कर दिए है, कुछ ऐसे दिन सौभग्य से प्राप्त होते है जिस ब्यक्ति को छोड़े नही चाहिए।
दर्शानार्थी में विजय कुमार मौर्य, अजय कुमार मौर्य, अभी कुमार, पंजक कुमार, सिद्धार्थ मौर्य, आँशु कुमार, रितिक भारती तथा अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment