चकिया ( मीडिया टाइम्स )। खबर प्राथमिक स्वास्थ्य चकिया से है जहाँ स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा चलाया गया कायाकल्प असिस्मेंट अभियान। जहाँ पर चकिया के कई हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया।
जिसमे हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर दिरेहू, भीषमपुर, शिकारगंज, पार्वतपुर आदि जगहों पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिसमे स्वास्थ्य विभाग के टीमों द्वारा सरकार के मंशो को पुरा करने के साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए अपना कर्तब्य आगे दिखाया और विभाग के सभी पदाधिकारी कर्मचारिओ को शख्ती आगे लाने को कहा।
स्वास्थ्य विभाग के जाँच टीम प्रभारी डॉक्टर के. एन. पाठक द्वारा बताया गया की, स्वच्छ भारत मिशन' के विस्तार के रूप में 'कायाकल्प पुरस्कार योजना' का शुभारंभ किया गया है।
इस पहल का उद्देश्य जो सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में स्वच्छता, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं में सुधार और बढ़ावा देना और अनुकरणीय प्रदर्शन सुविधाओं को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का विस्तार PHC स्तर तक किया गया है।
जांच टीम में शामिल प्रभारी डॉक्टर के. एन. पाठक जौनपुर, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर श्रेया सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के अधिक्षक डॉ. विकास कुमार सिन्हा, डॉ राजेश कुमार सिंह, एचईओ शिवप्रकाश, एआरओ विनोद कुमार, एएनएम अरूणा कुमारी, स्टाफ नर्स भार्गवी सिंह, चंद्रकला पटेल, एएनएम सविता देवी व अरूणा कुमारी , बीएचडबलू विकास कुमार, फर्माशिष्ट प्रमोद कुमार, वार्ड व्वाय हरिनाथ, रमाशंकर, चौकीदार रमेश , एलटी अमित कुमार सहित पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी के अधिकार और पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment