चकिया ( मीडिया टाइम्स )। ब्लाक के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज क्षेत्र में ग्राम सभा नेवजगंज में बने मिनी सचिवालय का ताला तोड़कर चोरो ने लाखो रुपए का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर किया हाथ साफ।
शिकारगंज क्षेत्र के नेवाजगंज ग्राम सभा में प्राथमिक पाठशाला के बगल में चोरों ने ग्राम सभा के सचिवालय में विगत दिनों शुक्रवार को रात में ताला तोड़कर कम्प्यूटर, समेत अन्य समान पर भी हाथ साफ कर ले गए। शनिवार की सुबह जब पंचायत सहायक देखा तो ताला टूटा हुआ था, जब अन्दर जा कर देख तो उनके होश उड़ गए। ग्राम सचिवालय से 2 बैटरी, इनवर्टर, पंखा एवं कैमरा संबंधित सीबीआर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।
पंचायत सहायक अंजू कुमारी ने बताया कि लाखों रुपए का समान था, जो चोरों ने हाथ साफ कर दिया अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि समान कहां गायब हुआ है।
शिकारगंज चौकी पर सूचना दे दी गई है मौके पर आकर चौकी प्रभारी ने भी निरीक्षण भी किया।
ग्राम प्रधान ने पति रामाश्रय ने बताया कि चोरी की जानकारी ग्राम सेक्रेटरी को भी दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment