जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 21, 2023

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

चंदौली ( मीडिया टाइम्स ) दिनांक 21 मार्च 2023 (सू0वि0)- जिलाधिकारी श्री निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।



बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में एआरटीओ द्वारा जप्त  किए गए वाहनों को अन्यत्र खड़े करने के संबंध में निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने उपयुक्त खाली जमीन चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगवाने के प्रकरण पर चर्चा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को आवश्यक कार्रवाई अभिलंब करवाए जाने हेतु निर्देशित किया। औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज 2 की विभिन्न सड़कों के निर्माण कराए जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शेष लंबाई की सड़क को बनाए जाने के विषय में कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 



चकिया रोड पर स्थित नियमताबाद में विद्युत फिटर लगाने के संबंध में चर्चा करते हुए उक्त के संबंध में जॉइंट सर्वे कर प्रकरण का समाधान कराए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को दिया। जिलाधिकारी ने एनएच से औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 मोड़ पर सड़क पर हुए गड्ढों के संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को उक्त सड़क शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों के विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु नियमित रूप से कैंप लगाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।



         उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाए रखने के दृष्टिगत इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे। उद्यमियों की समस्याओं का फौरन निस्तारण सुनिश्चित हो। किसी भी उद्यमी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता में है। अतः बैठक में उद्यमियों की जो भी विषय या समस्याऐं आती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।

     इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अधिकारी विनोद कुमार कौशल, उपजिलाधिकारी पी डी डी यू नगर श्री अविनाश, यूपीसीडा के अधिकारी, विद्युत विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी डब्ल्यू डी के अभियंता, अग्निशमन,पुलिस विभाग के अधिकारीगण, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री देव भट्टाचार्य, डीएस मिश्रा, चंद्रेश्वर जायसवाल,  सहित अन्य प्रमुख उद्यमीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad