प्रदेश स्तर से दौड़ में गोल्ड मेडल जीते छात्र और कोच को अध्यापकगण ने किया सम्मान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 21, 2023

प्रदेश स्तर से दौड़ में गोल्ड मेडल जीते छात्र और कोच को अध्यापकगण ने किया सम्मान

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जिंदगी में हार जीत तो चलती रहती है। मगर वह व्यक्ति जो हारने से पहले ही मन में हार जाता है, वह जीवन में कभी जीत नहीं सकता। हमारे द्रुढ मन की शक्ति हमें कुछ भी करवा सकती है। यदि हम निश्चय कर ले तो हम पहाड़ पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं l

कुछ ऐसा ही करनमा हमारे चकिया के एक छोटे से गांव का लाल कर दिखाया। जिससे हमारे चकिया तहसील का ही नाम नही बल्कि पूरे चंदौली जिले का नाम रोशन कर दिखाया। यही नही कहा जाता हैं, कि बिन गुरु के एक कोई ज्ञान नही। एक गुरु और शिष्य मिल कर लहराया प्रदेश में चंदौली जिले का परचम।



बीआरसी पर प्रदेश स्तर से दौड़ में गोल्ड मेडल लेकर लौटे कमपोजिट विद्यालय बरौझी के छात्र प्रिंस यादव व उनके कोच अटल बिहारी भारती जी का शिक्षक साथियों द्वारा शानदार और भव्य सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी चकिया रामटहल सर, शिक्षक प्रतिनिधि कैलाश प्रसाद, नरेंद्र यादव, महेंद्र मौर्य, भूपेंद्र यादव, विवेक सिंह, इमरान अली, संजय यादव, उपेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, संतोष यादव, दिवाकर सिंह, शैलेश सिंह, अवधेश सोनकर, रामनारायण भारती, निर्मल यादव, दिलीप चौहान, दिलीप मौर्य, रजनीश यादव, शिवपूजन, मीना राय, राजेंद्र सोनकर, बजरंग यादव, हेमलता यादव, रेखा रानी, विजय विश्वकर्मा, कुंवर कलाधर, नर्मदेश्वर मिश्रा, ओम प्रकाश मौर्या, लालजी, बेचू, रामप्रवेश, महेंद्र प्रधान, मुकेश प्रधान, चंद्रशेखर व चकिया ब्लॉक के अन्य सम्मानित शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad