नौगढ़(मीडिया टाइम्स)। राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ में आज जिलास्तरीय व ओपेन कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें आधुनिक तरीके से गद्दे पर जुता पहनकर पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम प्रभारी राष्ट्रीय रेफरी वेदप्रकाश यादव व प्रधान सेमराकुसही गुरू प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि आलोक कुमार उपजिलाधिकारी नौगढ़ को पुष्पहार, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विजेता,उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से संचालक (आकाशवाणी उद्घोषक) झगड़ु भइया, राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य आलोक कुमार, जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, समाजसेवी सत्य नरायन यादव,राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी एल आई यू निरीक्षक चन्दन सिंह तथा तमाम प्रधान श्री संतलाल, राम अधार, यशवन्त, जिला जीत व पूर्व प्रधान राजनाथ व रिंकु यादव सहित तमाम क्षेत्रवासी और जिले से आए कोच मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment