अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन लामबंद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 1, 2023

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन लामबंद

 

फोटो: तहसील मुख्याल पर अधिवक्ता की हत्या पर विरोध जताते हुए बार के वकील


सकलडीहा। प्रयागराज में माफिया के गुर्गों ने सरेराह अधिवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ उमेश पाल व सुरक्षा कर्मीं को गोली से छलनी कर दिया। जिसकी मौत पर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बुधवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपराधियोंं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन प्रशासन से अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट लागू करने की मांग किया।

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से शासन प्रशासन में अधिवक्ताओं की सरेराह हत्या हो रही है। इससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सहयोग को लेकर ढ़ुलमुल रवैया अपनाये हुए है। बगैर बार कौंसिल के निर्देश पर अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज हो रहा है। अधिवक्ताओं की शोषण हो रहा है। इसके बाद भी शासन प्रशासन के लोग अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने में टालमटोल कर रही है। अधिवक्ता उमेश पाल और सुरक्षा कर्मी के हत्यारों को कड़ी सजा व गिरफ्तारी कराने की मांग को लेकर जोरदार विरोध जताया। इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने पूरे तहसील परिसर में जुलूस निकालकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। इस मौके पर बार अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, महामंत्री रामअवध सिंह यादव, नितिन तिवारी, पंकज सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह, संजय सिंह, राजेश पाल, प्रभु पाठक, मृत्युंजय तिवारी,शैलेन्द्र पांडेय, अखिलेश तिवारी, सुभाष सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अंकित तिवारी, मनोज पांडेय, दुर्गविजय सिंह, आलोक मिश्रा, शिवपूजन राम, प्रभुनारायण सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad