सभी बैंक संबन्धित विभाग से समनव्य स्थापित कर सरकार प्रायोजित योजनाओं में त्वरित गति से ऋण स्वीकृत करें-डीएम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, March 20, 2023

सभी बैंक संबन्धित विभाग से समनव्य स्थापित कर सरकार प्रायोजित योजनाओं में त्वरित गति से ऋण स्वीकृत करें-डीएम

चंदौली(मीडिया टाइम्स)। जिला सलाहकार समिति(डी सी सी)/जिला स्तरीय  समीक्षा समिति (डी एल आर सी) , जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति(डी एल आई सी) एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (डीएमसी)की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार  में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे  की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी कुमार कौशल कौशिक, डीडीएम नाबार्ड नाबार्ड तनुज कुमार सेन अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार वर्णवाल , समस्त बैंकों के बैंक समन्वयक एवं जिला स्तरीय शासकीय योजनाओं के विभागों के अधिकारी/ प्रतिनिधि मौजूद थे।

 बैठक में वार्षिक ऋण योजना एवं ऋण जमा अनुपात पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा बैंकों के ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए कहा गया ताकि किसानों एवं उद्यमियों को आवश्यक पूंजी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा की यह समस्त बैंकों एवं विभागों के लिए भी समान रूप से अनिवार्य है। एन.आर.एल.एम., बुनकर मुद्रा आदि के लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए शिविर लगाने का निर्देश संबन्धित विभाग को दिया और उन्होने कहा बैंक द्वारा अपेक्षित सभी कागजी कार्यवाही करते हुए 31 मार्च  2023 तक सभी शासकीय योजनाओं के आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें साथ ही डीआईसी  केवीआइसी केवीआइबी, एम वाई एस वाई ओडीओपी ,मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, केसीसी ,फसल बीमा योजना के लक्ष्य समय से पहले प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंकों को निर्देश दिया गया।

अध्यक्ष/ जिलाधिकारी ने सभी बैंकों और संबन्धित विभाग को आपस में समनव्य स्थापित कर सरकार प्रायोजित योजनाओं में त्वरित गति से ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया ताकि आजीविका की दिशा में यह कारगर साबित हो। बैठक में एफपीओ एवं एग्री इंफ्रा फंड के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक की तरफ से  शासन को बैंकों द्वारा पूर्ण सहयोग की बात अध्यक्ष महोदय को कही इसके साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक समाप्त हुई।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, जिला खादी ग्रामोद्योग सहित संबंधित अधिकारीगण एवं विभिन्न बैंकों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad