नगर निकाय चुनाव चकिया में कांग्रेस पार्टी ने निर्दल प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे को दिया समर्थन कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे मौजूद,राजनीतिक गलियारों में मची हलचल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, April 23, 2023

नगर निकाय चुनाव चकिया में कांग्रेस पार्टी ने निर्दल प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे को दिया समर्थन कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे मौजूद,राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

चकिया। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इन सबके बीच आदर्श नगर पंचायत चकिया में कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्दल प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे को समर्थन दिया गया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए समर्थन पत्र के अनुसार रवि प्रकाश चौबे द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा गया था। इसके बाद नगर के एक निजी लान में हुई मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी व अन्य कांग्रेश जनों ने रवि प्रकाश चौबे को समर्थन पत्र सौंपा। जिसके बाद निकाय चुनाव में सरगर्मी चरम पर हो गई है।

आपको बता दें कि आदर्श नगर पंचायत चकिया में कांग्रेस पार्टी द्वारा सूर्य प्रकाश केसरी को प्रत्याशी बनाया गया था तथा उन्होंने पर्चा दाखिल किया था। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जांच उपरांत उम्र कम होने पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार खारिज कर दिया था। वही सपा से टिकट मांग रहे रवि प्रकाश चौबे को टिकट न मिलने पर निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया गया था तथा जोर-शोर से प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है।

 वही इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए समर्थन से राजनीतिक बढ़त मिलने के आसार बन गए है बता दें कि नगर पंचायत चकिया में कई प्रत्याशियों में कांटे की लड़ाई देखने को मिल रही है। आगामी 4 मई को जनता किसे अपना समर्थन देती है देखना दिलचस्प होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad