सैयदराजा। स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार को चोरी के दो लाख चौतिस हजार एक सौ पचास (234150)रुपए की बरामदगी सहित शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे,अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक स्थानीय थाना सत्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस को उस समय सफलता मिली जब दो शातिर चोरों को कालेशाह बाबा मजार रमऊपुर के पास पैसों का बँटवारा कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कालेशाह बाबा मजार के पास रमऊपुर गाँव के समीप से चोरी के कुल ₹234150 एक मोबाइल फोन को बरामद करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर यादव पुत्र मुरली यादव निवासी ग्राम ककरही महाराजपुर थाना सैयदराजा जिला चंदौली के घर से चोरी की गई थी इसके संबंध में वादी द्वारा स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार किए गए चोर गोलू यादव पुत्र उदय नारायण यादव निवासी ग्राम मनराजपुर एवं दूसरा राजू यादव पुत्र मन्ना यादव निवासी ग्राम मनराजपुर सैयदराजा का निवासी है। बरामदगी तथा गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment