ईद पर सड़क पर बैठकर नही होगा ईद उल फितर की नमाज: मजिस्टे्रट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, April 19, 2023

ईद पर सड़क पर बैठकर नही होगा ईद उल फितर की नमाज: मजिस्टे्रट

सकलडीहा। ईद उल फितर की नमाज की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। डीएम और एसपी के निर्देश पर बुधवार को सकलडीहा केातवाली में जोनल मजिस्टे्रट उपजिलाधिकारी मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय ने मुस्लिम धर्म गुरू और प्रधानों के साथ बैठक किया। इस दौरान ईद उल फितर की नमाज सड़क पर बैठकर नही करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ को फोन कर मस्जिदों के समीप साफ सफाई और बिजली व्यवस्था को दुरूस्थ रखने का निर्देश दिया।

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत सकलडीहा, खडे़हरा, अलहिया, पपौरा, नईबाजार, बथावर, औरंगाबाद, पदुमनाथपुर, तेनुवट, पौरा, खोर बरठीआदि तेरह मस्जिद और ईदगाहों पर ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाती है।

 इसको लेकर जोनल मजिस्टे्रट और जोनल पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से सकलडीहा कोतवाली में आगामी 22 अप्रैल को ईद उल फितर की नमाज को लेकर बैठक किया। इस दौरान अधिकारियों ने किसी प्रकार की सोशल मिडिया पर अफवाह न फैलाने व पुराने वीडियों को फारवर्ड नही करने की जानकारी दिया। किसी प्रकार की विवाद की आशंका होने पर पुलिस को सूचित करने को बताया। 



अंत में सड़क पर नमाज नही पढ़ने की निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, दरोगा मोहन प्रसाद, महफूज अहमद, शिवप्रसाद गिरी, प्रधान अरविंद राय, राजेश सेठ, मुराहु विश्वकर्मा, महताब आलम, मोलू राजभर, आशिफ,सदर जब्बार, अनीश, जलील अहमद, मुहम्मद शैाकत, डा. अकबर, गुलाब प्रसाद मौर्य, महंत चौबे सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad