नौगढ़।लकवा की दवा लेकर वापस आ रहे युवक कि बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से इलाज के दौरान हुई मौत।
बुधवार को अपने रिस्तेदार रामनाध पुत्र जूगल 55 वर्ष को अपनी मोटरसाइकिल से त्रिभूवन निवासी मझगांई बैठाकर विकास पुत्र गिर्जा यादव निवासी बलिया 16 वर्ष पकड़ा कर दवा कराने मंगलवार को सिर्सीयां जा रहे थे कि भैसौडा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गए।
जिसकी वजह से काफी चोट आ गई आनन-फानन में नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराए जहां डॉक्टर स्थिति गंभीर देख कर जिला संयुक्त अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिए जहां मौत हो गई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही करके जिला मोर्चरी पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए।
No comments:
Post a Comment