चकिया(मीडिया टाइम्स)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकिया द्वारा संगठन मंत्री सौमेंद्र जीके नेतृत्व में नगर टीम की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडे जी को नगर अध्यक्ष रीता पांडे जी को नगर उपाध्यक्ष के साथ सत्य प्रकाश गोंडी को नगर उपाध्यक्ष चुना गया।
इसके बाद नगर मंत्री की घोषणा अनुराधा कुमारी की हुई एवं 4 नगर सह मंत्री रोहित तनुश्री अभी उपाध्याय एवं राहुल चौबे बने। जिसके बाद अभाविप एस एफ एस में संयोजक के रूप में राहुल गुप्ता एवम नीलेश को चुना गया। एस एफ डी में दीपक विश्वकर्मा एवम सौरभ गुप्ता को चुना गया।
राष्ट्रीय कला मंच का दायित्व दिव्या एवम प्यासा जी को सौंपा गया।
No comments:
Post a Comment