धीना। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के बहोरा चंडील हाल्ट व धीना स्टेशन के मध्य एकौनी सिकठा गांव के समीप रेलवे लाइन पर गुरुवार को एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिला।महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
जमानिया स्टेशन की तरफ से धीना स्टेशन आ रहे टावर बैगन के लोगों ने अप रेलवे ट्रैक पर महिला का क्षत विक्षत शव को देखने पर स्टेशन अधीक्षक धीना को मामले की जानकारी दिया।स्टेशन मास्टर ने धीना पुलिस को बताया कि अपलाइन पर एकौनी व सिकठा गाँव के पास एक अज्ञात तीस वर्षीय महिला का क्षत विक्षत शव मिला है।मृतक पीले रंग की साड़ी व ब्लाउज पहने हुए है। मौके पर धीना हरिश्चन्द्र सरोज ने हमराहियों संग मौके पर पहुंच कर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।शाम तक महिला के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया।
No comments:
Post a Comment