चहनियां,चंदौली। गर्मी का तापमान 40 से 42 डिग्री है । दिन में सप्लाई गेंहू में आग लगने के डर से पूरी तरह से ठप्प है । शाम से रात्रि तक जो सप्लाई मिल रही है उसमें भी जबरदस्त कटौती किया जा रहा है । मंगलवार को हर आधे पर सप्लाई आती जाती रही । विभागीय अधिकारी ओवरलोड का हवाला दे रहे है।
प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे सप्लाई देने घोषणा करती है । जबकि इस समय 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान है । इन दिनों गेंहू कटाई के कारण बिजली की सप्लाई दिन में पूरी तरह काट दिया जा रहा है । ताकि किसानों को किसी प्रकार से गेंहू के खेत मे आग न लगे । बिजली सप्लाई शाम को 7 बजे आ रहा है । उसमें भी बिजली की कटौती जोरो पर है । मंगलवार को तो हद ही कर दिया । हर आधे घण्टे पर पूरी रात बिजली की कटौती किया गया । जो पानी टँकी पर पानी चढ़ाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा । विभागीय अधिकारी अब ओवरलोडिंग का हवाला देने लगे है । जब जब गर्मी की शुरुआत होती है या फिर उमस भरी भीषण गर्मी पड़ती है तो 18 घण्टे सप्लाई देने की घोषणा हवा हवाई साबित होने लगती है । ग्रामीणों का कहना है कि जो रात्रि में सप्लाई मिल रही उसे ठीक से दे । लोग दिन भर काम करने के बाद रात में आराम करते है तो बिजली कटौती से रात जग्गा हो रहा है । ग्रामीणों ने बिजली ब्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है ।
No comments:
Post a Comment