हर आधे घण्टे पर बिजली कटौती बनी परेशानी पानी के लिए तरस रहे है लोग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, April 19, 2023

हर आधे घण्टे पर बिजली कटौती बनी परेशानी पानी के लिए तरस रहे है लोग

चहनियां,चंदौली। गर्मी का तापमान 40 से 42 डिग्री है । दिन में सप्लाई गेंहू में आग लगने के डर से पूरी तरह से ठप्प है । शाम से रात्रि तक जो सप्लाई मिल रही है उसमें भी जबरदस्त कटौती किया जा रहा है । मंगलवार को हर आधे पर सप्लाई आती जाती रही । विभागीय अधिकारी ओवरलोड का हवाला दे रहे है। 


 प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे सप्लाई देने घोषणा करती है । जबकि इस समय 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान है । इन दिनों गेंहू कटाई के कारण बिजली की सप्लाई दिन में पूरी तरह काट दिया जा रहा है । ताकि किसानों को किसी प्रकार से गेंहू के खेत मे आग न लगे । बिजली सप्लाई शाम को 7 बजे आ रहा है । उसमें भी बिजली की कटौती जोरो पर है । मंगलवार को तो हद ही कर दिया । हर आधे घण्टे पर पूरी रात बिजली की कटौती किया गया । जो पानी टँकी पर पानी चढ़ाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा । विभागीय अधिकारी अब ओवरलोडिंग का हवाला देने लगे है । जब जब गर्मी की शुरुआत होती है या फिर उमस भरी भीषण गर्मी पड़ती है तो 18 घण्टे सप्लाई देने की घोषणा हवा हवाई साबित होने लगती है । ग्रामीणों का कहना है कि जो रात्रि में सप्लाई मिल रही उसे ठीक से दे । लोग दिन भर काम करने के बाद रात में आराम करते है तो बिजली कटौती से रात जग्गा हो रहा है । ग्रामीणों ने बिजली ब्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad