अब कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनाएगा स्वास्थ्य विभाग, जिलाधिकारी ने कम्प्यूटराइज्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली का बटन दबाकर किया शुभारंभ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 23, 2023

अब कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनाएगा स्वास्थ्य विभाग, जिलाधिकारी ने कम्प्यूटराइज्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली का बटन दबाकर किया शुभारंभ

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोस्टमार्टम हाउस में कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रणाली का बटन दबाकर उद्धाटन किया गया।

 स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की जाएगी। इसके लिए जिले में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग हाथ से बनाई रिपोर्ट ही जारी करता था। जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करने वाले सभी डॉक्टरों को इसकी पूरी जानकारी दे दी गई है। रिपोर्ट पर डॉक्टर का नाम, पद, अस्पताल और मोबाइल नंबर भी अंकित होगा। 

     इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाप उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad