चंदौली -जिले के जिलाधिकारी को आज भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश चंदौली के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी . भारत स्काउट और गाइड के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर उनके कार्यालय में उनको अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र सौंपा।
गुरुवार को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश चंदौली का प्रतिनिधि मण्डल जिला मुख्य आयुक़्त डॉ एस के लाल के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला और जिलाधिकारी महोदय को अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि के रूप मे सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक़्त वाराणसी मंडल वाराणसी ने जिलाधिकारी महोदय से जनपद में स्काउट गाइड आंदोलन को बढ़ाए जाने की चर्चा की। इस बाबत बताया कि जनपदीय कार्यकारिणी व परिषद के गठन पर काम किया जाना है ताकि संगठन को विस्तार दिया जा सके और उसकी सेवाओं का लाभ लिया जा सके। इसे जिलाधिकारी महोदय ने सहर्ष स्वीकार करते हुए जनपद में कार्यक्रम को पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कमिश्नर स्काउट डॉ रामचंद्र शुक्ल, जिला कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा, जिला संगठन आयुक़्त गाइड अंजू कुमारी , जिला संगठन आयुक़्त स्काउट सैय्यद अली अंसारी, जिला प्रशिक्षण आयुक़्त स्काउट रजनीश, जिला स्काउट मास्टर जय प्रकाश रावत, जिला आई टी को ऑर्डिनेटर डॉ भानु प्रताप सिंह, अनिल कुमार स्काउटर सहित जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ एस के लाल जिला मुख्य आयुक़्त चंदौली ने किया।
No comments:
Post a Comment