धानापुर। क़स्बा और क्षेत्र के लिए लगातार कई दिनों से अत्यधिक प्रयास पर अपने क्षेत्र कि कुछ समस्या और बड़े मुद्दे को लेकर आज व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण भारी-उद्योग मंत्री उत्तर-प्रदेश सरकार व चन्दौली लोक प्रिय माननीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय जी से मिले,और उद्योग-व्यापार प्रतिनिधि मंडल के समस्त उक्त पदाधिकारियों के साथ मुलाकात किये।
जिस पर कुछ व्यापारिक समस्याओ को लेकर सांसद जी को ज्ञापन सौंपा जिसमें कि माननीय मंत्री जी से काफी देर तक बातचीत हुए ।उन्होंने समस्याओ का जल्द निवारण करने का आश्वाशन दिया और बहुत जल्द से जल्द माँ गंगा-घाट पर बड़ी सोलर लाइट और पक्की सीढ़ी बनवाने का पूरा भरोसा दिलाया इस मौके पर खास उपस्थित रिंकू गुप्ता, अंतू प्रसाद, रमेश मिश्रा, शुभम रस्तोगी, शुभम राणा, विपिन रस्तोगी, मनीष सिंह, सिन्टू सिंह, सोनू यादव, अनुज प्रताप सिंह, रतन सिंह, कर्मवीर सिंह, झंझर सेठ, चंद्रिका राम, चंदन तिवारी, सरवन ताम्रकार, रोशन मोदनवाल, बाबू सलीम, अभिषेक रस्तोगी, लोरिक प्रसाद, जोखन मोदनवाल, मटेलू सिंह, बाचा सिंह और भी अन्य लोग साथ में उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment