सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने भारी संख्या में किया प्रदर्शन हर आए दिन होती है दुर्घटना अधिकारी नहीं ले रहे मामला संज्ञान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, May 28, 2023

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने भारी संख्या में किया प्रदर्शन हर आए दिन होती है दुर्घटना अधिकारी नहीं ले रहे मामला संज्ञान

 नौगढ। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनान्तर्गत रिठियां चकरघट्टा मार्ग को भैसौडा़ बांध के दक्षिणी छोर तक बनाए जाने से परसिया गंगापुर बरवाडीह लक्षिमनपुर चकरघट्टा बजरडीहा भटवाडीह परसहवां गंगापुर ईत्यादि गांव वासियों मे काफी रोष व्याप्त है।

     वहीं चकरघट्टा थाना पुलिस को भी आवागमन करने में घोर असुविधाओं का सामना करना पड़ जा रहा है।

    वहीं रिठियां चकरघट्टा मार्ग से होकर लोगों को जनपद सोनभद्र के रामगढ़ पन्नूगंज क्षेत्र मे आवागमन करने की सुलभता होती थी।

इस बारे में बताया जाता है वर्ष 2021 से ही रिठियां चकरघट्टा (सी आर पी यफ कैंप) मार्ग का चौड़ीकरण कार्य माह अप्रैल 2021 से शुरू होकर अब तक भैसौडा़ बांध के दक्षिणी छोर तक किया गया है।

        जिससे चकरघट्टा थाना पुलिस व गांववासियों को काफी परेशानियों का सामना करके आवागमन करना पड़ रहा है।

            सड़़क को चकरघट्टा तक बनाए जाने की मांग को लेकर  ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर आक्रोश का इजहार किया।

        आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को अस्पताल तहसील व ब्लाक ईत्यादि विभागीय कार्यो से नौगढ तक आने जाने मे काफी परेशानी का सबब सड़क पर बेतरतीब पसरी ही हुयी गिट्टियां व जगह जगह गड्ढा बना हुआ है।जिससे आए दिन गिर पड़ कर लोग चोट चोटहिल हो जा रहे हैं।

      चकरघट्टा थाना अन्तर्गत आने वाला सबसे दूरस्थ गांव सेमर साधोपुर मंगरही तथा हनुमानपुर लालतापुर बसौली गोबराबहेर भैसौडा़ ठठवां चिकनी पढौती मंगरही जरहर ईत्यादि गांवों के वासिंदो को थाने पर आने जाने मे घोर असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन करने वालो मे कन्हैया उपेंद्र शिवा गोपाल संतू जितेन्द्र मोहन कल्लू रबिन्द्र ईत्यादि शामिल रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad