बेटे के गम में डूबा परिवार सहित पूरा गांव
शहाबगंज, चन्दौली। जनपद के शहाबगंज क्षेत्र के रसिया गांव के असम राइफल्स के युवा जवान आलोक राव की शहादत से पूरा गांव अपने को भले ही गर्वान्वित महसूस कर रहा है, लेकिन गांव के होनहार नौजवान को खो देने का ग़म भी लोगों के चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रही है । पूरे गांव में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा । साथ ही संवेदना व्यक्त करने वालों का दूसरे दिन भी तांता लगा रहा ।
शहीद के घर के बाहर जुटी भीड़ एक - दूसरे को उनकी बहादुरी के किस्से सुनाती रही । शुक्रवार को दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान पूर्व प्रत्याशी बसपा मुग़लसराय तिलकधारी बिंद , बसपा के मंडल कॉर्डिनेटर धर्मराज भारती व विधान सभाध्यक्ष बसपा डॉ दिनेश भारती, भारतीय कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी , सतीश बिंद , राहुल सिंह भवानी , कृष्ण कुमार सन्त, कमलेश सन्त श्रीकांत पाठक , आजम खां , सूर्य प्रकाश केशरी आदि कांग्रेस नेताओं ने शहीद के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की ।
No comments:
Post a Comment