नौगढ।चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मंगरही गांव में शनिवार को हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर 12 बोरी अनाज चुरा लिया।
गांव निवासी बिजेंद्र ने थाने में लिखित तहरील देकर आरोप लगाया है कि सुरेन्द्र पुत्र पत्तू सिंह सुंदरी पत्नी सुरेन्द्र निवासी ग्राम मगरही ने हमारे घर का दरवाजा तोड़ कर 6 बोरा चावल 4बोरा सरसो 2बोरा गेंहू डकैती मार कर ले गए है।
थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि मामला संध्रान मे आया है।
नामजद आरोपियों को पकड़कर पूछताछ में आरोप पुष्ट होने पर मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment