किसान हित में सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को गिनाया, सांसद विधायक समेत बीजेपी के तमाम पदाधिकारी रहे मौजूद
शिविर में बैंक राजस्व भूमि संरक्षण उद्यान कृषि कॉमन सर्विस सेंटर क्रिस्टल लगाकर किसानों की समस्याओं का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट-तरुण भार्गव
चकिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत चकिया विकासखंड के ग्राम सभा दुबेपुर में किसान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उपस्थित रहे शिविर में आए हुए किसानों की कई समस्याओं का विभिन्न विभागों समेत का मन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण भी किया गया इस अवसर पर अपने संबोधन भाषण में कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही कई योजनाओं को गिनाया तथा किसान हित में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को मौके पर मौजूद किसानों के बीच साझा किया किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार के संकल्प को दोहराया तथा किसानों को तकनीकी और नवीन खेती सहित उन्नतशील बीजों कृषि यंत्रों आदि के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कर्ज माफी बिजली बिल में छूट की घोषणा भी की इसके पश्चात रावटसगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद पकौड़ी कॉल द्वारा भी किसान सम्मान निधि के द्वारा किसानों को सरकार द्वारा दिए गए अनुदान की चर्चा की तथा इसे किसान हित में महत्वपूर्ण कदम बताया चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने भी किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की किसानों से अपील की खेती में तकनीकी उन्नतशील बीजों व कृषि यंत्रों के उपयोग से किसानों की आय बढ़ाने की चर्चा की किसी कारणवश किसान सम्मान निधि का लाभ से वंचित किसानों को शिविर मैं किसानों से संबंधित विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल व कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों द्वारा तत्काल रजिस्ट्रेशन किया गया है कार्यक्रम का संचालन विकास पांडे द्वारा किया गया
इस अवसर पर सांसद पकौड़ी कोल विधायक चकिया कैलाश आचार्य जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह महामंत्री उमाशंकर सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह राणा प्रताप सिंह चेयरमैन चकिया गौरव श्रीवास्तव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्र बली सिंह ज्वाइंट डायरेक्टर कृषि आशुतोष मिश्रा ग्राम प्रधान अरविंद कुमार पांडे सहित उद्यान भूमि संरक्षण कृषि राजस्व बैंक के अधिकारी
कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुष मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment