जिलाधिकारी से मिला गोंड आदिवासी संघ का प्रतिनिधि मंडल लगाई गुहार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 15, 2023

जिलाधिकारी से मिला गोंड आदिवासी संघ का प्रतिनिधि मंडल लगाई गुहार

चंदौली। जनपद के सकलडीहा तहसीलदार द्वारा गोंड आदिवासी समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने में हिल्ला-हवाली करने और आदिवासी समाज को परेशान करने को लेकर तथा सराय गांव के घनश्याम गोंड द्वारा बिजलेंस टीम से लेखपाल को पकड़े जाने के बाद भी तहसील सकलडीहा के तहसीलदार विकास धर दूबे द्वारा गोंड आदिवासी जनजाति समाज के लोगों को परेशान करने की नियत से नया-नयआ नियम लागू करना आम बात हो गई है।
जिसको लेकर गुरुवार को गोंड आदिवासी संघ का एक प्रतिनिधि   जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से मिला। और घनश्याम गोंड के परिवार के छः आवेदन निरस्त कर दिए जाने के बारे अवगत कराया गया। आवेदन का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सकलडीहा तहसीलदार की शिकायते हमारे संज्ञान में है। एसडीएम सकलडीहा को बुलाया गया है।
जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सबको न्याय दिलाना मेरा फ़र्ज़ है। मिलने वालों में घनश्याम गोंड,तिलकु गोंड, रघुनाथ प्रसाद गोंड, डा.कुंदन गोंड, रामदुलार गोंड,रघुबर गोंड, रामजन्म गोंड, संतोष कुमार गोंड, शशिकांत गोंड, गुड्डू गोंड सहित अन्य लोग रहे।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad