चन्दौली। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश / निर्देश के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय के निर्देशानुसार
अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में दिनांक 18.09.2023 को वांछित अभियुक्तो व वारण्टी के गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे मामूर होकर उ0नि0 मनोज कुमार सिंह द्वारा एक नफर वारण्टी भाई राम पुत्र स्व0 रामनाथ नि0 पुरा कैथी थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 55 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 -148/08 अ0सं0 21/06 धारा 307/304ए/201 भादवि. सरकार बनाम मुकेश राम वगै0 को ग्राम पुरा कैथी से समय 21.00 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
भाई राम पुत्र स्व0 रामनाथ नि0 पुरा कैथी थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 55 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. का0 ऋषिकान्त द्विवेदी थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment