सात गांवों में बारिश से दस कच्चे मकान गिरे, कोई हताहत नहीं,एसडीएम ने सत्यापन के लिए हल्का लेखपालों को दिया निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 4, 2023

सात गांवों में बारिश से दस कच्चे मकान गिरे, कोई हताहत नहीं,एसडीएम ने सत्यापन के लिए हल्का लेखपालों को दिया निर्देश

 नौगढ़। थाना क्षेत्र के सात  ग्राम पंचायतों में मंगलवार की तड़के सुबह क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते दस कच्चे मकान गिर गये। इस दौरान घर वालों के सुबह खेतों में काम करने निकले होने के कारण कोई घायल नहीं हुआ। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने हल्का लेखपालों को बारिश से हुए नुकसान की तत्काल रिपोर्ट तहसील में प्रेषित करने को कहा है। कच्चे मकानों के गिरने से उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया।

 


उधर तहसील क्षेत्र के सेमरा कुसही गांव में गनेश चौरसिया नामक व्यक्ति का कच्चा मकान ढह गया। विकास खंड नौगढ़ के पंचायत मरवटिया निवासी वंशलाल ,शिवमंदिर और रामजी का मकान हो रही लगातार बारिश के चलते मंगलवार की तड़के सुबह करीब पांच बजे भरभरा कर गिर गया । इस दौरान परिवार के सदस्य बाहर होने के चलते कोई घायल नही हुआ। मकान गिरने से मकान में रखा घर गृहस्थी का चावल गेंहू कपड़ा चारपाई सहित अन्य सामान खराब हो गया है। तहसील क्षेत्र के सेमरा कुसही गांव में दोपहर मे गनेश चौरसिया एक कच्चा मकान धाराशायी हो गया। मकान गिरने से घर में रखा हजारो रूपये का सामान दबकर नष्ट हो गया।

 

गनीमत यही रही कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिस की वजह से चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी मारकंडे कोल का कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसी तरह  कुंती पत्नी नंदलाल दाशी पत्नी गुलाब मनोज पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम जरहर, विरेन्द्र पुत्र पत्तू निवासी मंगरही, राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण एजाज अंसारी पुत्र सद्दर अंसारी रियाजत पुत्र नसीरुद्दीन शाह निवासी ग्राम बरवाडीह व नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी निवासी राम अवध, प्रदीप कुमार, राधिका, लक्ष्मण, जैनुल निशा, राम सिंगार ,रामफल, सलीम अनिल का कच्चा मकान गिर गया। इस घटना में  चावल गेहूं, बक्सा आदि अन्य गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया । पीड़ितों ने हादसे की जानकारी हल्का लेखपाल तथा राजस्व विभाग को दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad