दशहरा मेला के दौरान महिलाओ/लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 25, 2023

दशहरा मेला के दौरान महिलाओ/लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

महिलाओं/बालिकाओं की सहायता व सुरक्षा हेतु चन्दौली पुलिस है कृत संकल्पित अपराधियों, अराजकतत्वों व शोहदों पर लगातार की जा रही  कार्रवाई,जनपद स्तर व थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार चेकिंग, भ्रमण के साथ ही शोहदों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई

दशहरा मेला के दौरान महिलाओ/लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बलुआ पुलिस व शक्ति दीदी टीम ने 01 शोहदें को पकड़ की कार्रवाई


 

बलुआ। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सहायता करने सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि से उन्हें लगातार किया जा रहा जागरूक। इस हेतु पुलिस टीमों द्वारा चौपाल लगा एवं भ्रमण कर जागरूक करने सहित चेकिंग व शोहदों/अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में थाना बलुआ की शक्ति दीदी टीम चहनिया चौराहे पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति पूजा पंडाल/दुर्गा मूर्ति चहनिया के पास खड़ा होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखने आने जाने वाली लड़कियों/महिलाओ को देखकर अश्लील गाना गा रहा है। जिससे आने जाने वाली लड़कियाँ/महिलाये मुँह फेर कर आ जा रही है।

 

सूचना पर शक्ति दीदी टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर छिप कर उक्त व्यक्ति के हरकत एंव अश्लील गानो को देखा व सूना गया। तस्दीक होने पर उक्त व्यक्ति को शक्ति दीदी टीम मय पुलिस फोर्स के दुर्गा पण्डाल चहनिया से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-231/2023 धारा 294 भादवि बनाम सूरज कुमार पुत्र  विश्वनाथ प्रताप उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम फुलपुर थाना बलुआ जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

इस गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण राममनोहर सिंह सुधा  यादव, शालिनी  चौधरी थाना बलुआ जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad