अपराधियों, अराजकतत्वों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई,पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चलाया जा रहा वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान
थाना चकिया पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,चुप्पेपुर मोड़ के पास से किया गया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार
चकिया। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.06.2023 को थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 182/2023 धारा 363/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त शनि चौहान पुत्र लालबरत निवासी- पचवनिया, थाना चकिया, जनपद चन्दौली को आज चुप्पेपुर मोड़ से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना/पूछताछ विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं दिनांक 16.06.2023 को अपने ही गांव की रहने वाली लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिस दौरान उसके साथ मैने शारीरिक संबंध भी बनाये थे। जिसके बारे मे मुझे जानकारी हुआ कि लड़की की मां ने मेरे खिलाफ थाना चकिया पर मुकदमा लिखवायी है। जिसमें चकिया पुलिस मुझे तलाश कर रही है, कि आज चुप्पेपुर मोड पर खड़ा होकर भागने के लिए साधन का इंतजार कर रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, हरेन्द्र यादव, सुशील गिरी, अक्षय प्रसाद, नारायण प्रसाद थाना चकिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment