धानापुर। ग्राम पंचायत गजेंद्रपुर के प्रधान उदयभान यादव जी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गंभीर बीमारी के इलाज के दौरन आज सुबह 6:30 बजे असामयिक निधन हो गया। ग्राम प्रधान के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
विदित हो की भारतीय रेलवे से सेवानिवृति के बाद उदयभान यादव जी ने नव गठित ग्राम पंचायत में प्रधान निर्वाचित हुए थे। परिवार में छोटे भाई महेंद्र यादव और उनके दो पुत्र संजय एवं सुरेश यादव है । तद्दक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र यादव जी ने विद्यालय परीसर में शोक सभा आयोजित कर उपस्थित कर्मचारियो/छात्र छात्राओं सहित दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा की शांति के लिय प्रार्थना की और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक विनोद कुमार , रीता यादव , शिक्षा मित्र अशोक यादव , अभय रोजगार सेवक पप्पू यादव आदि उपस्थित रहे । उक्त आशय की जानकारी अभय कुमार "प्रदीप"ने दी।
No comments:
Post a Comment