चहनियां/चंदौली। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर देव दीपावली अब भव्य हो गया है। तट पर होने वाले देव दीपावली को और भव्य बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल बुधवार की शाम को मिले। देव दीपावली से पूर्व इस महोत्सव को मनाने पर चर्चा हुआ। कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा पर छोटी सी देव दीपावली से अब देव दीपावली भव्य रूप ले लिया है।
गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में विगत 14 वर्षों से मनाया जा रहा है । इस बार 27 नवम्बर सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा । इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल कैबिनेट मंत्री से मिलकर पत्रक देते हुए बताया कि आने वाले देव दीपावली,छठ पूजा व एकादशी का स्नान के पूर्व घाट की साफ सफाई ,प्रकाश की ब्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो । अरबिंद पाण्डेय ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के अतुलनीय सहयोग इस बार भी देव दीपावली कैबिनेत्र मंत्री के नेतृव में धूमधाम से मनाया जायेगा । इस बार और भी भव्य मनाया जायेगा । देव दीपावली में हजारो दीपो से घाट जगमगायेगा । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व लाग भी बनाया जायेगा । जिसमे मां गंगा के अविरलता को लेकर गोष्ठी का आयोजन होगा । कैबिनेट मंत्री ने आश्वाशन दिया है कि देव दीपावली में कोई कसर नही छोड़ा जायेगा। उन्होंने देव दीपावली में बलुआ घाट पर शामिल होने का भी आश्वाशन दिया।
No comments:
Post a Comment