चंदौली( मीडिया टाइम्स )। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे गौ - तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे श्री सुखराम भारती अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व श्री आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी चकिया जनपद चन्दौली के पर्यवेक्षण में गौ-तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे।
चेकिंग अभियान मे मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.11.2023 को चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर पशु तस्कर द्वारा डीसीएम वाहन मे 15 राशि गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगला (पंडुआ) ले जाते समय डीसीएम वाहन सहित 15 राशि गोवंशों को बरामद कर लिया गया।
तस्कर झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। गोवंशीय पशुओं की बरामदगी के आधार पर अज्ञात चालक/वाहन स्वामी के विरूद्ध मु0अ0सं0 135/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनयम व 429 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
बरामदगी का दिनांक 06.11.2023
स्थान बरामदगी बहद ग्राम तियरा के पास थाना क्षेत्र शहाबगंज जनपद चन्दौली।
बरामदगी का विवरण-
15 राशि साड़ (जिसमे 02 राशि साड़ मृत दशा मे)
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. मिर्जा रिजवान बेग- थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 आनन्द कुमार प्रजापति।
3. अमित कुमार पटेल।
4. का0 रोहित कुमार।
5. का0 रतन कुमार।
No comments:
Post a Comment