मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज दोपहर 12.25 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे प्रयागराज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 26, 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज दोपहर 12.25 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे प्रयागराज

प्रयागराज ( मीडिया टाइम्स )।  पुलिस लाइन में उतरेगा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर,पुलिस लाइन से सीएम योगी जाएंगे सर्किट हाउस,सर्किट हाउस से सीएम योगी सीधे संगम नोज जाएंगे।

संगम नोज पर CM योगी स्नान घाट का करेंगे निरीक्षण, किला घाट पर बन रहे पक्के घाट का भी करेंगे निरीक्षण, अक्षयवट कॉरिडोर परियोजना का CM करेंगे स्थलीय निरीक्षण, अक्षयवट स्थित पातालपुरी, सरस्वती कूप का भी निरीक्षण करेंगे,1.54 बजे माघ मेला क्षेत्र में बन रहे पांटून पुलों का निरीक्षण करेंगे, मौजगिरी घाट पर बन रहे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निरीक्षण करेंगे सीए,नागवासुकी मंदिर के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे सीएम 

योगी,प्रस्तावित रिवर फ्रंट एरिया का भी निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री योगी,2.25 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक, माघ मेला 2024 और महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा करेंगे,3.50 बजे सूबेदारगंज स्थित प्रस्तावित फ्लाईओवर का निरीक्षण करेंगे, एयरपोर्ट रोड का भी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे स्थलीय 

निरीक्षण, शाम 4.25 बजे सीएम योगी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad