चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है इसी क्रम में श्री अजीत कुमार पुत्र श्याम जी सोनकर निवासी ग्राम चन्दाईत पोस्ट पचोखर थाना बबुरी जनपद चन्दौली को फ्राडर द्वारा फोन कॉल के माध्यम से बातों में भ्रमित करके ओ0टी0पी0 पूछकर कुल 82999/- रु0 का फ्राड कर लिया गया था।
जिसके सम्बन्ध में वादी अजीत कुमार द्वारा दिनांक 30.10.2023 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर सूचना दिया गया जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक श्आशुतोष द्वारा प्रभारी उपनिरीक्षक साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी अजीत कुमार को कुल 82999/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।
No comments:
Post a Comment