सकलडीहा ( मीडिया टाइम्स )। प्रदेश में एंटी माफिया अभियान के तहत दबंगों के कब्जे से सरकारी जमीन छुड़ाकर गरीबों को दी जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ सकलडीहा विकास खण्ड के प्रजापति का कहना है कि गांव में तालाब की जमीन हमे पट्टे में मिली थी, लेकिन गांव के ही दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
गरीब का परिवार बिना घर के आसमान तले रहने को विबस है। परिवार में 18 लोग रहते हैं परिवार जनों का कहना है कि ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी उक्त गरीब परिवार की सहायता करें और उन्हें उचित से उचित मुआवजा देने की कृपा करें।
जिससे उनका परिवार अच्छे से जीवन यापन व्यतीत कर सके। इस समस्या को अवगत कराने में सुनील प्रजापति प्रभावती देवी शकुंतला देवी राम भजन अजय प्रजापति सुषमा देवी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment