शहाबगंज ( मीडिया टाइम्स )। जहां एक तरफ भाजपा द्वारा महिला सुरक्षा कानून एवं महिलाओं के हित की बात की जा रही है। वहीं जनपद के कुछ सफेदपोश नेता अपनी नेतागिरी के आगे महिलाओं के सम्मान व नाम को स्थान देना उचित नहीं समझते। कुछ ऐसा ही मामला शहाबगंज क्षेत्रीय सहकारी समिति के बोर्ड को लेकर देखा गया।
पुरा मामला शहाबगंज क्षेत्रीय सहकारी समिति परिसर में लगे बोर्ड को लेकर है जहां क्षेत्रीय सहकारी समिति परिसर में क्षेत्र पंचायत द्वारा मनरेगा से टीन शेड और सीसी का कार्य कराया गया है। और कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया लेकिन लगाए गए बोर्ड को लेकर ग्रामीणों में चर्चाए व्याप्त हो गई हैं।
समिति के अध्यक्ष मंजू देवी की जगह उनके पति इंद्रजीत गुप्ता का नाम दर्ज था। खबर चलने पर आनन-फानन में पति का नाम हटाकर समिती के अध्यक्ष मंजू देवी का नाम तो कर दिया गया लेकिन वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दिनानाथ शर्मा का नाम अभी भी बोर्ड से गायब है।
No comments:
Post a Comment