सैयदराजा ( मीडिया टाइम्स )। नगर के जीटी रोड स्थित सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को भारत रत्न से सम्मानित भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पं 0 मदन मोहन मालवीय इन दो महान विभूतियों का जन्मदिन मनाया गया।
प्रबंधक सुशील शर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनका जन्म दिवस मनाया।
इस बाबत प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि विभिन्न संस्थाओ के द्वारा भी अनेक प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वही बच्चों को इन महान विभूतियां की जानकारी शिक्षकों द्वारा दी गई है। जिससे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने कैसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय का निर्माण कराया। इन्होंने जगह-जगह जाकर लोगों से चंदा लेकर इस वाराणसी में विश्वविद्यालय का निर्माण कराया। ताकि भारत के बच्चे अपने देश में पढ़ सके। आज उन्हीं के नाम से काशी हिंदू विश्वविद्यालय का नाम जाना जाता है।
वहीं भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे प्रधानमंत्री थे जो सभी लोग उनका सभी सम्मान करते थे। विपक्ष के लोग भी उनके कार्य शैली को काफी पसंद करते थे। यह भारत के गर्व की बात है जो ऐसे महान विभूति हमारे देश में जन्मे हैं। इस कार्यक्रम मे बच्चों को ढेर सारे गिफ्ट और चॉकलेट वितरित किये गये।अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। विद्यालय में बच्चों द्वारा खाने-पीने का स्टाल लगाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। वही बच्चों में सांता क्लास का ड्रेस पहन कर विद्यालय में क्रिसमस डे भी मनाया। इस दौरान धीरेंद्र सिंह शक्ति, राम मनोहर तिवारी, प्रधानाचार्य अर्चना सोनी ,सुनीता कश्यप, वंदना गुप्ता, शिव शंकर तिवारी, मीरा शर्मा, धनंजय सिंह, आकाश शर्मा, विशाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment