चकिया। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया,चंदौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के आयोजन में सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ ग्रहण दिलाया गया।
इसके माध्यम से महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवम् छात्र छात्राओं द्वारा शपथ लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सुरक्षित संचालन से संबंधित नियमों के प्रतिबद्धता जताई गई।
महाविद्यालय की संरक्षिका / प्राचार्या प्रोफेसर संगीता सिन्हा ने अपने आशीर्वचन में सभी लोग को जाड़े के मौसम में धुंध और कोहरा को ध्यान में रखकर सुरक्षित वाहन चलाने का प्रयास सदैव करना चाहिए, जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटना से बचा सके।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सरवन कुमार यादव, डॉ रमाकांत गौड़, डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर, विश्व प्रकाश शुक्ल, डॉ अंकिता सती, देवेन्द्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment