सैयदराजा (मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश
में व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक स्थानीय थाना मय हमराही द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कार्पियों वाहन से ग्राम फेसुड़ा तिराहे पर लूट की घटना अंजाम करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमे में दो अभियुक्तगणों को दुधारी पुलिया ढलान के पास से को लूट किये गये मालों की बरामदगी करते हुए समय गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में संयुक्त रूप से दोनो ने बताया कि सोमवार की रात में फेसुडा से कस्बा आने वाली सड़क पर हम दोनो लोगो के अलावा छोटू सिंह उर्फ समरेन्द्र पुत्र अमित सिंह व राहुल पुत्र रामसहारे व शेरू पुत्र काशी यादव तथा पुल्लू पुत्र भोला समस्त निवासी फेसुडा थाना स्थानीय जनपद चन्दौली ने छोटू सिंह की स्कार्पियो गाडी से दो अज्ञात मो0 साइकिल सवारों से लूट की घटना की थी। उसमें से हम सभी लोगो को 5.5 हजार रूपया हिस्सा मिला। उसी में से बचे पैसे तथा उसी घटना से मय दोनो मोबाइल भी है। जिसे हम दोनो बेचने के लिए मिली थी। लूटी गयी चेन व अंगुठी के बारे में बताया कि हमारे गैंग के अगुंठी छोटू सिंह व राहुल सिंह के पास है,जो बाद में बेच कर पैसा देने की बात कहे है।
घटना के बाद हम लोग गाँव छोड़कर हट बढ़ गये थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण में पन्नर उर्फ पनारु उर्फ आकाश पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम फेसुडा थाना स्थानीय जनपद चन्दौली उ0प्र0 वह सुशील यादव पुत्र पंचम यादव निवासी ग्राम फेसुडा थाना स्थानीय जनपद चन्दौली उ0प्र0 हैं। जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 सत्य नारायण मिश्र, उ.नि. जमीलुद्दीन खा, उ0नि0 संजय कुमार सिंह ,का0 अजय पटेल व का0 देवेन्द्र मौर्या मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment