चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। बरहनी प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कस्बा स्थित बीआरसी बरहनी पर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध और शिक्षामित्र व अनुदेशकों की लंबित मांगो को पूर्ण करने हेतु अध्यापकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें विकास खण्ड बरहनी के सभी शिक्षक संघ,शिक्षामित्र संघ व अनुदेशक संघ ने भाग लिया।
धरना प्रदर्शन के उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी बरहनी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी विभिन्न मांगो से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया धरना मे उपस्थित शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे।
जिसमें सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की पूर्व में मांगी गई सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग बायोमेट्रिक हाजिरी का विरोध करेंगे।इस बैठक में सभी शिक्षक संघ,शिक्षामित्र संघ व अनुदेशक संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने महिला शिक्षकों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति कोई विश्वसनीय सुरक्षा पर जोर दिया और इसके दुरुपयोग की बात की।
परिषदीय विद्यालय ग्रामीण व दुर्गम व सुदूर क्षेत्रों में अवस्थित है जहां विपरीत मौसम में आवागमन मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं और साथ ही नेटवर्क की भी समस्या बाधित रहती है ऐसी स्थिति में शिक्षक अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित होते हुए तकनीकी खामियों के कारण अनुपस्थित माना जाएगा।वक्ताओं ने पुरानी पेंशन कों बहाल करने पर बल दिया। कहा कि शिक्षामित्र अनुदेशक जो इतने वर्षों से कार्य कर रहे हैं उनकी भी समस्याओं पर सरकार शून्य है और सरकार को हम लोगों के द्वारा पूर्व में जो मांगपत्र सौंपा गया है उस विभिन्न मांग पत्र को लागू करे।उसके बाद ही शिक्षक बायोमेट्रिक हाजिरी देंगे।इस दौरान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से जिला महामंत्री संजय सिंह, विशिष्ट बीटीसी जिलाध्यक्ष जय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार,शिक्षामित्र संघ जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, जिला संयुक्त मंत्री अजीत तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष,शशि कुमार, राजनारायण राय, ब्लॉक अध्यक्ष रामाशीष यादव,जितेंद्र सिंह, मनोहर राम,नितेश सिंह, सुनील सिंह,मान सिंह,नीति चौरसिया,दुर्गेश यादव आदि शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment