नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर कर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 10, 2024

नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर कर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे महिलाओं व बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये

 निर्देशों के क्रम मे सुखराम भारती अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी चकिया जनपद चन्दौली के पर्यवेक्षण में मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मो0 करीम उर्फ सोनू पुत्र मो0 आलम उर्फ बबलू निवासी ग्राम तकिया पखनपुरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को विशुनपुरा चौराहे से 200 मीटर आगे चन्दौली जाने वाले मार्ग से  गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  जा रही है।

पूर्व की घटना

वादी निवासी थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली द्वारा दिनांक 07.01. 2024 को थाना शाहबगंज पर तहरीर दिया गया कि वादी की नाबालिक पुत्री 31.12.2023 को थाना समय करीब 12.30 बजे दोपहर मे बिना घर पर कुछ बताए कहीं चली गई काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नही चला। वादी की तहरीर के आधार पर 05/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात थाना शहाबगंज जनपद चंदौली के पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।


पूछताछ का विवरण:

गिरफ्तार अभियुक्त मो0 करीम उर्फ सोनू पुत्र मो0 आलम उर्फ बबलू निवासी ग्राम तकिया पखनपुरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली ने बताया कि मै अपने बगल की रहने वाली लड़की से बातचीत करता था। दिनांक 31.12.2023 को मैने उस लड़की को चौराहे पर बुलाया तथा बहला फुसलाकर शादी करने के लिए सासाराम लेकर चला गया। 


लड़की के घर वालों को जब जानकारी हो गयी कि हम लोग सासाराम बिहार मे हैं तब मैं बम्बई जाने के लिए चन्दौली आया। मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर जाने हेतु चन्दौली मे टैम्पो स्टैंड पर लड़की को खड़ा करके मैं चाय लेने चला गया था। लड़की के पास पुलिस वालों को देखकर मैं भाग गया था। तब से मैं लुक छिपकर रह रहा था आज मैं बाहर भागने के लिए विशुनपुरा चौराहे के थोड़ा आगे चन्दौली की तरफ जाने वाली रोड पर टैम्पो का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।

इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मिर्जा रिजवान बेग- थानाध्यक्ष, श्यामानन्द यादव, ज्ञान सिंह पाल, दीपक कुमार कुशवाहा, शब्बीर अहमद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad