जमसोती जंगल चुआड़ के पास पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे 2 तस्करों को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, January 12, 2024

जमसोती जंगल चुआड़ के पास पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )।  पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व 


अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी नौगढ़ विमलेश कुमार मौर्य व उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता मय टीम द्वारा बहद ग्राम जमसोती जंगल चुआड़  के पास से समय 07.02 बजे 10 गोवंश को वध हेतु क्रूरता पूर्वक बांध कर पैदल हांककर बिहार ले जाते समय 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक श्री विमलेश कुमार मौर्य थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

उ0नि0 श्री अभिवन कुमार गुप्ता थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

का0 श्यामशक्ति यादव  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

का0 बालकृष्ण यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

का0 रोहित यादव  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad