सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 20, 2024

सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम सभा शेरपुर में प्रथम एवम् द्वितीय इकाइयों के कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह और डॉ कलावती के संयोक्तव में किया गया। जिसमे समस्त शिविरार्थी द्वारा  8 बजे सुबह से प्रतिभाग किया।

 ये स्वयं सेवक सदस्यों द्वारा अपने सामान के साथ ग्रामसभा शेरपुर में सार्वजनिक स्थान दैत्र वीर बाबा मंदिर परिसर में पहुंचकर पूरे परिषद की साफ-सफाई किया गया और अपने बैठने व सामान को रखने के उपरांत सभी शिविरार्थी सामूहिक रूप से पूरे गांव में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात सभी बच्चे पूरे गांव में झाड़ू कार्य सम्पन्न किया। 

इसके बाद महाविद्यालय में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.शमशेर सिंह प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने स्वच्छता विषय पर अपने वक्तव्य के द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया एवम्  महाविद्यालय की संरक्षिका/प्राचार्या प्रोफेसर संगीता सिन्हा ने बच्चों को अपने वक्तव्य से स्वच्छता के प्रति उत्साहित एवम् मनोबल बढ़ाने का कार्य की। 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक रमाकांत गौड़, डॉ. प्रियंका पटेल, पवन कुमार सिंह, डॉ. संतोष यादव, विश्व प्रकाश शुक्ल और डॉ अंकिता सती, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad