चकिया ( मीडिया टाइम्स )। शहाबगंज इलिया कस्बा में काफी कोहरा और ठंड के चलते एक वृद्ध की हुई मौत परिजनो में मचा कोहराम।
मृतक का नाम निहार प्रजापति उम्र लगभग 95 वर्ष। ग्राम इलिया के रहने वाले थे। जो अपने घर से निकल कर बाहर टहलने को जा रहे थे, तभी अचानक जमीन पर गिर गये। रास्ते से जा रहे ग्रामीणों द्वारा जब उनको होश में लाने का प्रयास करे उसे पहले ही उनकी मृत्यु हो गयी।
मृतक के परिवार वालों का कहना है की निहार घर से भोजन करके बोले की हम जा रहे है बाहर टहलने। तब तक अचानक गांव के लड़को ने फोन किऐ की दादा जी गिर गए है उनका आवाज भी नही निकल रहा है तब परिवार वालों ने पहुंचा तो उनको मौत हो चुकी थी।
No comments:
Post a Comment